प्रयागराज की डीबीए कार्यकारणी के सभी प्रत्याशियों अंतिम सूची हुई प्रकाशित
- 29 मार्च क़ो कराया जायेगा मतदान
प्रयागराज । एल्डर्स कमेटी ने वृहस्पतिवार क़ो आगामी चुनाव के लिए एक बैठक आयोजन किया गया। चुनाव कराने वाली नौ सदस्यों की एल्डर कमेटी मे चेयरमेन नरेंद्र पाण्डेय, शीतला मिश्र, राजेंद्र श्रीवास्तव, हरिनारायण मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह नीरज, राघव सिंह व जनपद न्यायलय के मुख्य प्रतिरक्षा अधिवक्ता विकास गुप्ता तथा वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू राम यादव, सुधीर श्रीवास्तव आदि अधिवक्तागण बैठक मे शामिल हुए।
बैठक मे कमेटी के विशेष प्रवक्ता व चुनाव अधिकारी प्रमोद सिंह नीरज एडवोकेट ने बताया की डीबीए कार्यकारणी के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों सूची प्रकाशित कर दी गई है। 29 मार्च क़ो सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। उसी के बाद से मतगणना शुरू होगी, जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी।
एल्डर्स कमेटी के सदस्य शीतला प्रसाद मिश्र एडवोकेट ने बताया की पर्चा वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर 8 प्रत्यासी मैदान मे है। उपाध्यक्ष के 2 पदों के लिए 14 प्रत्याशी मैदान मे है। महिला उपाध्यक्ष के लिए 5 प्रत्याशी ,मंत्री पद के लिए 14 प्रत्याशी, सयुंक्त मंत्री पद के लिए 15 प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष पद के लिए 9 प्रत्याशी,लाइब्रेरियन अध्यक्ष के लिए 12 प्रत्याशी, ऑडिटर पद के लिए 4 प्रत्याशी वही कार्यकारणी के 10 पदों के लिए 43 प्रत्याशी मैदान मे है। निर्वाचन अधिकारी प्रमोद सिंह नीरज ने कहा है प्रत्येक मतदाता मतदान हेतु अपने साथ सीओपी (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) की मूल प्रति अथवा बार काउंसिल ऑफ उप्र की ओर से निर्गत फोटोयुक्त परिचय पत्र साथ लाएगा। उपरोक्त के अलावा अन्य कोई भी प्रपत्र मान्य नहीं होगा।
एल्डर कमेटी द्वारा बैठक मे करीब 150 से अधिक अधिवक्तागण शामिल हुए, जिसमे निर्वाचन मुख्य अनुशासन के रूप मे विकास गुप्ता चीफ डिफेन्स एडवोकेट ने समस्त अधिवक्ताओ क़ो सम्बोधित करते हुए, कहा अधिवक्ता का चुनाव अधिवक्ताओ के लिए और केवल अधिवक्ता के साथ ही होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमे कोई भी आउटसाइडर की एंट्री मान्य नहीं होगी।
- मतदान केंद्र पर नहीं जाएगा मोबाइल
एल्डर्स कमेटी चेयरमैन नरेन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि कोई भी प्रत्याशी और मतदाता मतदान केंद्र पर मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। मतगणना के लिए प्रत्याशी अथवा उसके स्थान पर सिर्फ उसका एजेंट मौजूद रहेगा। कोई भी प्रत्याशी मतदाता को प्रलोभन के लिए पारितोषिक आदि नहीं देगा। यदि देता पाया गया तो उसकी प्रत्याशिता निरस्त कर दी जाएगी। मतदान के दिन सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक हवालात से आगे तक चुनाव सामग्री का वितरण नहीं कर सकेगा। बताया कि शांति व्यवस्था के लिए मतगणना वाले दिन पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें जल संरक्षण की नवीन संरचना बनाये जाने के आये प्रस्ताव