Home » क्राइम » नबाबगंज थाना क्षेत्र मे बेकाबू हुए दबंग हॉर्न बजाने के विवाद मे युवक की जमकर पिटाई

नबाबगंज थाना क्षेत्र मे बेकाबू हुए दबंग हॉर्न बजाने के विवाद मे युवक की जमकर पिटाई

हॉर्न बजाने पर बेकाबू हुआ कल्लू अपने 6 साथियों के साथ राजू सोनकर को जातिसूचक गलियां देकर जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के नबाबगंज थाना क्षेत्र मे बेकाबू हुए दबंग हॉर्न बजाने के विवाद मे युवक की जमकर पिटाई, लहुलुहान करके छोड़ा लेकिन पुलिस कार्यवाई से कतरा रही दलित युवक राजू सोनकर पर मुस्लिम समाज का कल्लू अपने 6 साथियों के साथ राजू सोनकर को जातिसूचक गलियां देकर जमकर पीटा राजू सोनकर ने बताया की महज हॉर्न बजाने से दबंगई पर आमादा कल्लू उसे महज इसी बात के लिए गाली देने लगा की सा…. हॉर्न क्यू बजा रहे हो जब पीड़ित ने उसका विरोध किया तो अपने साथियों को बुलाकर उस पर हमला बोल दिया और उसे जमकर पीट दिया।

सूचना के बाद हफ्तों इसकी रिपोर्ट दर्ज करने मे कतराती रही और अब कार्यवाई करने से कन्नी काट रही है, थाना प्रभारी के जबरन होने की खबर आये दिन लोगो की जुबान पर रहती है धीरेन्द्र ठाकुर से नही संभल रही कानून व्यवस्था, थाना क्षेत्र के गंगा के तराई इलाकों मे जहा खुलेआम बिकता है मादक पदार्थ और हरहंग खुलेआम आम लोगो पर दिखा रहे रोब।

इसे भी पढ़ें ससुर ने विवाहिता को अनैतिक कार्य करने के बदले में जमीन देने के लिए कहा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

निशाने पर संदेशवाहक

निशाने पर संदेशवाहक आलेख : बादल सरोज चर्चा में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को निशाना बनाकर किये जा रहे हमले