सरकार की 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने योजना गिनाई
प्रतापगढ़ : कुंडा हीरागंज नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के जिला महामंत्री पवन गौतम सरकार की योजनाओं को गिनाई सरकार की योजना है जनता के बीच में कई सारी योजना की आवास मुद्रा योजना आयुष्मान कार्ड प्रतापगढ़ जिले में आईटीआई कॉलेज ओवर ब्रिज सड़क निर्माण काफी योजना सरकार द्वारा गरीब परिवार को राशन कार्ड धारक अनाज मुक्ति देने का हमारी सरकार ने दिया हर किसान सम्मन निधि पेंशन विधवा महिलाओं 55,042 विकलांग पेंशन22,660 वृद्धावस्था पेंशन 1,54,308 पीएम उज्जवला योजना 2,70,978 परिवारों को मुफ्त दिया गया पूर्व विधानसभा प्रत्याशी केशव पासी ने कहा कि हमारी सरकार लगातार डबल इंजन की सरकार जातिवादी योजना में नहीं देखते हैं सबका साथ और सब का विश्वास प्रधानमंत्री जी का नारा है यह योजना सरकार की हर गरीब परिवार एक-एक घर पहुंचने की काम कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ मेला में दुर्धरा से आए हुए स्नान किया महाकुंभ मेले में हमारी सरकार जिम्मेदारी से काम की है उपस्थित राजेश मिश्रा उर्फ रजन जिला प्रतिनिधि अमरजीत सिंह मंडल अध्यक्ष मनोज पटेल हंसराज पांडे मंडल अध्यक्ष सुनील सरोज मंडल अध्यक्ष दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे।
अमित पटेल जिला चीफ ब्यूरो
इसे भी पढ़ें जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्यों को दंडित किया जाना अनुचित