टहरौली पुलिस ने नहीं की सुनवाई, मबई में कोटेदार ने युवक के साथ की मारपीट
(झांसी) थाना टहरौली क्षेत्र के मबई निवासी युवक रामचरन अहिरवार ने बीते शुक्रवार को थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि कहा कि जब वह राशन लेने पहुंचा तो कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया और गाली गलौज कर दिया डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के सामने ही मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी थाने में प्रार्थना पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके बाद में आज शनिवार को समय 2 बजे पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली से शिकायत कर न्याय मांगा है
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें सरकार की 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने योजना गिनाई
Post Views: 78