विवाहिता के सात माह का बच्चा भी था हत्यारों ने बच्चे से छीना मां का प्यार
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव निवासी निर्भय सिंह यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव ने अपनी बहन पूजा यादव की शादी 10 फरवरी 2023 जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष थी जिसकी शादी मुलायम सिंह यादव पुत्र राममोहन यादव निवासी धर्मपुर थाना सराय अकिल के साथ किया था शादी में काफी लगभग 15 लाख रुपए का सामान दिया था लेकिन बहन के ससुरालयों को संतोष नहीं था जिसमें मुलायम सिंह यादव ससुर राम मोहन यादव सास मिथुन देवी व नंनद अंजू देवी पत्नी अनिल यादव निवासी शाखा थाना सैनी तथा बड़ी नंनद रन्नु देवी पत्नी मंजय यादव निवासी मीरापुर थाना करारी कौशांबी आकर मेरी बहन से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे।
आपको बताते चलें जिसकी सूचना मेरी बहन घर पर जाकर बताई और आए दिन फोन पर भी बताती थी मैं और मम्मी पापा भी पूजा के पति को फोन पर काफी समझाया बुझाया लेकिन मुलायम बार-बार दहेज की मांग करता रहा मेरी बहन फोन कर बताती रही कि मेरे पति व सास ससुर और नंनद दहेज पूरा न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं जिससे 28 मार्च 2025 को समय 11:00 बजे दिन में टेलीफोन से सूचना मिली कि मेरी बहन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस पर हम लोगों को विश्वास नहीं हुआ । हमारी बहन पूजा यादव की हत्या ससुराल वालों ने की है मेरी बहन की गोद में एक सात माह का बच्चा है पीड़ित की लिखित तहरीर पाकर सराय अकिल पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें बेरोजगारी, महंगाई एवं संविधान बचाने की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस