हमीरपुर: प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी महिला ने थाने में खाया जहर
पत्रकार राम भुवाल पाल
कानपुर हैलट में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई पुलिस बाहर से ही महिला के जहर खाकर आने का दावा कर रही है, महिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इलाज दौरान उसने थाने में जहर खाने की बात कही है। थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अनिल नामदेव की पुत्री रीता देवी (27) की शादी चार साल पहले हमीरपुर जिले के ललपुरा गांव के मनीष नामदेव से हुई थी। महिला का एक तीन साल का बेटा अंश है। वह पति से अनबन के कारण दो माह से मायके में रह रही थी। वह 26 मार्च को बाजार गई थी और इसके बाद घर नहीं लौटी। भाई गोविंद ने भांजे को छोड़कर बहन के लापता होने की 27 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच में पता लगा कि महिला गोपालपुर निवासी गौरव पाल के साथ गई हुई है। पुलिस के दबाव में शनिवार को दोपहर दो बजे दोनों पक्ष थाने पहुंचा। महिला का पति व मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे। भाई गोविंद ने बताया कि बहन गौरव के साथ जाने की जिद कर रही थी। बहन से अकेले बातचीत के लिए पुलिस गौरव को हटाने लगी। पुलिस ने गौरव की तलाशी ली। तलाशी में उसकी जेब से सल्फास की गोली मिली।
इसे भी पढ़ें श्वेत जोकर का उदय