विंध्य महोत्सव में देश के नामचीन कलाकारो संग स्थानीय कलाकारो ने दी भव्य प्रस्तुतियां
- राज्यमंत्री खेल कूद एवं युवा कल्याण ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
मिर्जापुर: मां विन्ध्यवासिनी धाम विन्ध्याचल में चैत्र नवरात्र मेला में विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद/जिला प्रशासन द्वारा रोडवेज परिसर में आयोजित नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव (प्रथम दिन) का शुभारम्भ प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव के द्वारा देवी मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे रिंकी कोल के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन उपस्थित रही। विधायक नगर ने कहा कि जनपद के विधानसभाओ में युवाओ के खेलने हेतु कही खेल मैदान/स्टेडियम नही है। उन्होंने राज्यमंत्री से स्टेडियम की मांग करते हुए कहा कि यदि विधानसभा नगर सहित विधानसभा छानबे व मड़िहान में एक-एक स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान की जाती है, तो यहां के ग्रामीण अंचलो के युवाओ के प्रतिभा को निखार कर प्रदेश व देश स्तर पर खिलाड़ी बनाने में सहयोग प्रदान किया जा सकता हैं। इस पर मंत्री यादव ने विधानसभा नगर सहित विधानसभा व विधानसभा छानबे में भी एक-एक स्टेडियम बनवाने की घोषणा करते हुए जिलाधिकारी से कहा कि जितनी जल्दी इन विधानसभाओ में जमीन उपलब्ध कराकर प्रस्ताव भेज दिया जाता है उतनी ही जल्दी स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान करते हुए धनराशि भी अवमुक्त कर दिया जाएगा, जिसका उपस्थित सभी लोगो के द्वारा तालियां बजाकर सराहना की गई। खेल कूद एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि आस्था, विश्वास और सांस्कृतिक धरोहरो को आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने के लिए महोत्सवो का आयोजन किया जाता हैं। जनपद मीरजापुर धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगरी है यहां के संस्कृति को सहेजने के लिए प्रदेश व देश के कलाकारो के साथ ही स्थानीय कलाकारो को भी मंच पर अवसर प्रदान किया जाना आवश्यक हैं तभी दूर दराज के कलाकार व आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को पहचान कर उसको संरक्षित कर सकते हैं। इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने राज्यमंत्री व विधायकगण को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व देवी चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान कर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मंत्री ने विधायकगण के साथ सांस्कृतिक मंच पर अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारो को सम्मानित भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो में उत्तराखण्ड से पधारे मंच पर जहां हारूल उरूफ जन जाति संस्थान सांस्कृतिक टीम के द्वारा उत्तराखण्ड नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन कराया, तो वही स्थानीय कलाकारो में रेखा गौड़ लोकगायिका के द्वारा देवी गीत व भजन प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध किया गया। जनपद की मशहूर अन्तर्राष्ट्रीय कजरी/लोकगायिका पद्श्री उर्मिला श्रीवास्तव ‘‘मेरी देवी विन्ध्याचल की …….’’ देवीगीत सहित अनेक भजन व लोगो की मांग पर कजरी की प्रस्तुति की गई। मीरजापुर के ही निवासी पंडित महेश्वर पति त्रिपाठी के शिष्य मनीष शर्मा एण्ड टीम के द्वारा शिव तांडव व गंगा नृत्य पर आधारित कई कथक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को अपनी तरफ आकर्षित किया। मंत्र पर वाराणसी से पधारी लोकगायिका रंजना राय ने देवीगीत, राम भजन सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट शक्ति प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार, तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।
इनसेट में….
विन्ध्याचल धाम में बुजुर्गो व दिव्यांगो के पहुंचने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा
मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में नवरात्र मेला के दौरान दूर दराज से आने वाले बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को मन्दिर तक सुचारू ढंग से पहुंचने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा प्रदान की गई हैं। नवरात्र के प्रथम दिन देर रात्रि विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन गोल्फ कार्ट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्षो के नवरात्रि मेला में 04 गोल्फ कार्ट व इलेक्ट्रिक बस बुजुर्गो व दिव्यांगो के लिए चलाया जा रहा हैं एक और गोल्फ कार्ट को आज श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि नवरात्र मेला में मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में व्यवस्थाओ में कोई कसर नही छोड़ा जाएगा। श्रद्धालुओ जनापयोगी सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था सुचारू ढंग से मिल सके इस पर पूरा ध्यान रखते हुए व्यवस्था की गई हैं। विन्ध्य कारीडोर के अन्दर दिव्यांगो व वयोवृद्ध श्रद्धालुओ के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें नौबस्ता में टाइनी बैंक का हुआ भव्य उद्घाटन