बघैरा के पास ट्रेक्टर ने बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर,एक की हालत नाजुक
(झांसी) थाना टहरौली क्षेत्र से बघैरा के पास आज सोमवार को शाम के 8 बजे सोनू आदिवासी निवासी डुडी नजरबाई एवं आशिक के साथ चिरगांव जा रहे थे तभी तेज रफ्तार महिन्द्रा ट्रेक्टर की टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें सोनू की हालत नाजुक बनी हुई है आनन फानन में सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस चालक राकेश कुशवाहा एवं ईएमटी हरिओम कुशवाहा ने तत्परता दिखा कर एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा गया जहां पर सोनू की हालत नाजुक होने पर उसे उपचार के लिए झांसी रेफर कर दिया गया है
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें👇👇 दो हजार बयासी दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का किया समापन
Post Views: 113