पति की निर्मम हत्या उसी की पत्नी और बेटी की मदद से डेढ़ लाख की सुपारी देकर कराई गई
छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के बैकुंठपुर मे पति अशोक की निर्मम हत्या उसी की धर्मपत्नी सांता कुर्रे ने अपनी बेटी सरिता की मदद से डेढ़ लाख की सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने पत्नी व बेटी को अरेस्ट किया तो उन्होंने बताया की अशोक दोनों को शराब पीकर पीटता था इसी से परेशान होकर अमानुल, बाबू खां व तोसीफ को सुपारी देकर अशोक की हत्या करा दी।
आपको बताते चलें हत्या बाबू खान, अमानुल और तौसीफ दोनों रात में आकर पहले ही अशोक के घर में छिप गए थे।जब अशोक ड्यूटी से लौटा तब उसने खाना खाया। खाने में नशे की गोली दी गई थी तो वह खाना खाकर सो गया। अशोक की पत्नी ने बताया कि बाबू खान और तौसीफ धारदार हथियार लेकर आए थे। हमने अशोक के हाथ- पैर पकड़े तो उन्होंने हमला किया। उसके मरने के बाद हमने उसको कम्बल में लपेट कर बोरे में बाइक से ले जाकर पुलिया के नीचे लाश का बोरा फेंक आए थे। अब सब पकड़े गए।
इसे भी पढ़ें जीवन का सूत्र – ये भी चला जायेगा