Home » सूचना » मृतका के परिजनों से मिला जनसत्ता दल का प्रतिनिधिमंडल हर संभव सहायता का आश्वासन

मृतका के परिजनों से मिला जनसत्ता दल का प्रतिनिधिमंडल हर संभव सहायता का आश्वासन

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बांसी गांव में मृतका के परिजनों से पहुंचकर विधायक विनोद सरोज ने जताई संवेदना

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बांसी गांव निवासी कोमल सरोज की दर्दनाक मृत्यु पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को उनके परिजनों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष और बाबागंज विधायक विनोद सरोज के साथ बिहार ब्लॉक प्रमुख राम चंदर सरोज भी शामिल थे।

विधायक विनोद सरोज ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है, और कोमल सरोज की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। विधायक ने परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विहार पति राम चंद्र सरोज, प्रधान रायपुर भरखी अरविंद सरोज, प्रधान नीलमणि सिंह, राजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में जनसत्ता दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए संगठन की ओर से हरसंभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

इसे भी पढ़ें औरंगज़ेब, ‘छावा’ और चयनित इतिहास लेखन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS