घर से बुलाकर ले गए किसान की हत्या कर चित्रकूट जनपद में फेंका शव
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह गांव से एक किसान को बुलाकर चार पहिया वाहन ले गए लोगों ने किसान की हत्या करने के बाद उसके शव को चित्रकूट जनपद में फेककर फरार हो गए हैं मामले की जानकारी जैसे ही घर परिवार को लोग लगी पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और हत्यारो पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार की दोपहर को पूरा गांव सड़क पर उतर आया सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और घटना स्थल पर पुलिस अधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई सड़क पर चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने का प्रयास पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कर रहे थे लेकिन हत्यारो पर मुकदमा दर्ज करने और हत्यारो की गिरफ्तारी करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अड़े रहे सड़क पर चक्का जाम और प्रदर्शन किए जाने से रामबन गमन मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और आम जनमानस परेशान हो गई कई घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।
बताते चलें कि कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह गांव निवासी दलित नरेश की जमीन पर इलाके के दबंग जबरिया कब्जा करना चाहते हैं जिसके चलते नरेश का विवाद चल रहा है जिन दबंग से जमीनी विवाद चल रहा था उन दबंगों ने बुधवार को नरेश को बुलाकर अपने चार पहिया गाड़ी में जबरिया बैठा लिया और नरेश को लेकर चित्रकूट चले गए नरेश घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गए बुधवार की देर रात्रि परिवार के लोगों को जानकारी मिली कि नरेश की लाश चित्रकूट जनपद के रेल लाइन के पास पड़ी है परिवार के लोगों ने हत्या करके लाश ठिकाने लगाए जाने का आरोप लगाया और गुरुवार को गांव के सैकड़ो लोगों ने मंझनपुर के मुख्य मार्ग में बिसारा टावर के पास चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन और चक्का जाम में गांव के महिला पुरुषों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी आक्रोशित दिखाई पड़ रहे थे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और घर से बुला कर ले जाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की जिद पर आंदोलनकारी अड़े रहे ग्रामीणों के आंदोलन किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों का समझने का प्रयास करते आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कई घंटे तक अधिकारी करते रहे लेकिन हत्या करने वाले लोगों के विरुद्ध दर्ज करने उनकी गिरफ्तारी किए जाने की जिद पर ग्रामीण अड़े रहे जिससे पूरी तरह से आवागमन बाधित रहा।
इसे भी पढ़ें महिला का पति निकला चालबाज, देवर के हरकत और ससुर, जेठ, सास की प्रताड़ना से महिला ने भाई को बुलाकर गई मायके