सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केनाम एडीएम फाइनेंस सूर्यकांत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंप कर मांग।
मवाना, मेरठ : भारत सरकार एक तरफ दो बच्चों का प्रस्ताव पास कर रही है वही आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए कम से कम 6 संख्या परिवार में हो तब बनने की बात कह रही है या 70 साल से अधिक आगे हो, भारत सरकार परिवार नियोजन का प्रचार प्रसार कर रही है वही 6 संख्या होने पर ही आयुष्मान भारत कार्ड बनवा रही है कम संख्या वाले परिवार का आयुष्मान कार्ड कैसे बने यह भारत सरकार बताएं सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट उन परिवारों की मांग उठती है जिनके 6 संख्या से कम परिवार में व्यक्ति हैं भारत सरकार से मांग करती है शीघ्र ऐसा अध्यादेश पास करें जिससे सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बन सकें।
अंकुर सनी उर्फ राजा भैया जिला संगठन मंत्री, सोनू वर्मा तहसील अध्यक्ष मवाना, जिला अध्यक्ष महिला विंग सुनीता विश्वकर्मा, विजय शर्मा फौजी जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकाश, अनुराग चौधरी जिला महासचिव सैनिक प्रकोष्ठ, अमित उपाध्याय जिला अध्यक्ष मेरठ, गगनदीप पाल तहसील उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष संजू गौतम, हेमंत कश्यप, डॉ स्वाति जैन जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव आरके विश्वकर्मा आदि।
इसे भी पढ़ें साझा विरासत पर मंडराते गिद्ध और साजिश के पीछे की सियासत को समझने की जरूरत