मवाना तहसील समाधान दिवस में 168 शिकायत दर्ज की गई 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मवाना मेरठ : मवाना तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनने पहुंचे एटीएम अप सूर्यकांत त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी दीपक माथुर, सी ओ मवाना अभिषेक पटेल, तहसीलदार मामन रणविजय सिंह आदि संबंधित विभागों के अधिकारी यो की समस्या, सत्येंद्र कुमार जैन आकांक्षा कुंज कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, बाबर मवाना डूडा अधिकारियों की शिकायत दर्ज कराई, ज्योति चितवन ने राशन कार्ड बनाने की प्रार्थना पत्र दिया, सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने ई रिक्शा चालकों के द्वारा सवारी से अभद्र भाषा का व्यवहार, अधिक किराया वसूल करना, मवाना से मेरठ तक चलने वाले ऑटो चालकों के द्वारा सवारी से अभद्रता वह रास्ते में ले जाकर बदतमीजी जैसी करना शिकायत दर्ज कराई, रीना अक्षत गढ़ कानूनी कार्यवाही करने की मांग, विजयपाल अतिक्रमण व्याखानन माफियाओं द्वारा शिकायत दर्ज कराई, रॉबिन राणा सरकार राशन बनवाने के संबंध में तारा जलालपुर निशान दही करने के संबंध में सोनिया पैमाइश करने के संबंध में तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर 1 68 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई जिनका 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, राजस्व विभाग की 99 शिकायत विकास विभाग की 11 पुलिस विभाग की 24 शिक्षा विभाग की क्षमता दो अन्य बत्ती शिकायत दर्ज की गई, 16 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया बाकी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्थानांतरित की गई।
मवाना खुर्द निवासी माता-पिता अपनी पुत्री की 5 दिन बाद भी नहीं मिलने से गुस्सा आए पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल से मिलकर नाराजगी व्यक्त की वही कहा 5 दिन हो गए तहरीर दिए हुए अभी तक भी कोई पता नहीं लगा जिसको तहसील दिवस में ए अंजुम पठान को ले जाकर बात करने को कहा।
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव ग्राम भोडूपुर में विद्युत विभाग के द्वारा खंबे को गलत बताकर तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर खंबा हटाने की मांग की खुशनुमा पत्नी अब्दुल मलिक निवासी ग्राम भोडूपुर ने जिला अधिकारी मेरठ के नाम प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थिनी के गेट के पास हाल ही में विद्युत विभाग के द्वारा एक पल अवैध रूप से लगा दिया स्थानीय विद्युत विभाग के के द्वारा रिश्वत लेकर नियमों को तक पर रखकर कराया गया है उक्त भूमि पर पहले से विवादित है जिसकी जानकारी थाना मवाना में स्वयं लिखित रूप से दी है इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी द्वारा जानबूझकर नियमों को तक पर रखकर खंभा लगा दिया गया जो पूरी तरह से नियम विरोध है, प्रार्थिनी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की उच्च अधिकारियों ने एसडीओ मवाना को बुलाकर मामला समझने की बात कही वही तहसीलदार मवाना भी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने शीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।