पीड़िता ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर सुनाई आप बीती
मवाना मेरठ : ग्राम सठला निवासी नमरा पुत्री आरिफ ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर बताया प्रार्थना अपने घर में अकेली थी सुबह 10:00 बजे अचानक से विपक्षिगण अमन गाली गलौज देते हुए प्रार्थना के घर में घुस आया और तीनों ने एक राय होकर लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया और कपड़े फाड़ दिए शिकायत करने विपक्षी गण के खिलाफ कही विपक्षी इससे पूर्व भी कई घटना कर चुके हैं प्रार्थना के शोर मचाने पर पड़ोस के अब्दुल्ला सन ऑफ इस्लामुला में उम्र सन ऑफ अनीस मौके पर आ गए जिन्होंने प्रार्थना को बचाया तो विपक्षी कानों ने अब्दुल्ला में उम्मीद के साथ भी मारपीट की जिसमें उनके हाथ में पर में प्रार्थी की कमर में काफी छोटे आई मेडिकल परीक्षण कर कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें समाधान दिवस में 168 शिकायत दर्ज की गई 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया