Home » सूचना » वीडियो हस्तिनापुर ने मौके पर पहुंचकर क्या निरीक्षण

वीडियो हस्तिनापुर ने मौके पर पहुंचकर क्या निरीक्षण

हस्तिनापुर के ग्राम पलडा में वीडियो हस्तिनापुर ने मौके पर पहुंचकर क्या निरीक्षण, ग्राम प्रधान से मिलकर गांव में हो रही समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान ने 2 दिन का समय मांगा।

मवाना मेरठ संवाददाता

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव पलडा में तालाब के ओवरफ्लो के चलते व पानी की निकासी न होने के कारण तालाब का पानी रास्तों में वापस आ जाता है जिसके चलते मोहल्ले व गांव वालों को गंदे पानी में से ही गुजर कर निकालना पड़ता था, वे स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था वहीं पर किस के खेत में तालाब की मंद मोहल्ले वाले ज्यादा पानी होने के कारण काट देते थे वहां पर आए दिन झगड़ा बना रहता था इसकी, सूचना पर पूर्व एसडीम मवाना से भी की गई थी लेकिन उस पर आज तक भी एक्शन नहीं लिया गया था जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी को दी उसके बाद तहसील समाधान दिवस में तहसीलदार को एक ज्ञापन शॉप कर कार्रवाई की मांग की उसी के चलते बीडियो हस्तिनापुर मौके पर पहुंचकर तालाब का निरीक्षण किया ग्राम प्रधान गजेंद्र उर्फ़ बबलू निरीक्षण करने पहुंचे बीडियो हस्तिनापुर नेट जांच निर्देशित करते ग्राम प्रधान ने 2 दिन का समय हस्तिनापुर ब्लॉक के अधिकारी वीडियो से मांगा, जिसमें सफाई व पाइपलाइन की मांग कम वासियों ने की।

इसे भी पढ़ें पीड़िता ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर सुनाई आप बीती

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS