दो बाइक सवार चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
मवाना, संवाददाता
मवाना क्षेत्र के बहसूमा में बाईपास रोड स्थित कोहला गांव के बाहर अज्ञात वाहन से ,जोरदार टक्कर लगने से, दो बाइक सवार चालक गंभीर रूप घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पता चला कि नितिन पुत्र सतपाल और ब्रह्मपाल पुत्र ओम प्रकाश दोनों बहसूमा के रहने वाले हैं। इस दौरान वहां जा रहें राहगीरों ने किसी वाहन ने सहायता से मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। चिकित्सा ने उपचार दौरान बताया । कि पीड़ित नितिन की गंभीर हालत देखते हुए उसके परिजनों ने प्राइवेट एम्बुलेंस की सहायता से निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया दिया गया। पीड़ित परिजनों ने थाने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन मालिक टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसके खिलाफ परिजनों ने मवाना थाने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस ने तहरीर लेते हुए जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें वीडियो हस्तिनापुर ने मौके पर पहुंचकर क्या निरीक्षण