Download Our App

Follow us

Home » दुर्घटना » बारिश का मौसम चल रहा है बिजली जनित हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें

बारिश का मौसम चल रहा है बिजली जनित हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें

 

  1. बिजली के खंभों को छुने से बचे ।

2. बिजली के खंभों से अपने

. मवेशियों को ना बांधे ।

3. यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे

. कोई भी प्रोग्राम ना करे ।

4. नए भवनों से बिजली लाइनों की

. उचित दूरी बनाए रखें।

5. खेत की मेड़ , पाल पर यदि

. बिजली खंभा लगा है तो उचित

. दूरी रख कर ही जुताई करे ।

6. बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो

. रही हैं तो तुरंत अपने फीडर

. इंचार्ज , जेई,संबंधित सब

. स्टेशन पर सूचना देवे ।

7. यदि बारिश में खंभे पर तेज

. स्पार्क हो रहा हो और आस पास

. पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते

. से या पानी में जाने से बचे व

. दूसरों को भी सावधान करे ।

8. यदि बिजली के तार किसी पेड़

. के निकट से गुजर रहे हो तो

. किसी भी स्थिति में उस पर

. चढ़ने या छंगाई { पाला } करने से

. बचे , ना करे।

9. ट्रांसफार्मर , लाइनो पर बम्बू से

. या किसी और चीज से अंकोड़ी

. {कुंडी} नहीं डाले हेवी लाइनों

. पर रिसाव होने से ग्राउंड होने से

. बड़ा हादसा हो सकता है ।

10. किसी भी बड़े वाहन की छत पर

. यात्रा नही करे ।

11. यदि बारिश की वजह से कोई

. लाइन ढीली पड़ गई हो या

. सड़क के उपर से नीचे हो तो

. तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेईएन

. या फिर सब स्टेशन पर सूचना देवे

. ताकि समय पर सुधार हों सके ।

12. बिजली खंभों को चार दिवारी या

. बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण ना करे

. हादसा होने पर भारी नुकसान हो

. सकता है।

13. घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी

. के ही उपयोग करें ।

14 . घर के अंदर बिजली फिटिंग में

. अर्थिंग जरूर कराएं व अपने

. उपकरण को उससे जोड़े रखे।

15. अपने सभी स्विच , एमसीबी ,

. इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम

. में लावे , लगावें ।

16 . बगैर जानकारी के किसी भी

. उपकरण को छुने या खोलने से

. बचे ।

17. यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे —

सबसे पहले अपने आप को किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें फिर अपने जूते जो भीगे ना हो कोई भी धातु लगे ना हो वह पहने फिर

किसी इंसुलेटेड डंडे ( प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों ) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे 

यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।

व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।

बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना कर शांत रहे ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो उस विपरित परिस्थितियों में कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा हो

इस जानकारी को सभी को शेयर करें और बिजली हादसे से बचे बचाएं मकसद आपका स्वस्थ जीवन

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा