समय नहीं, प्राथमिकता की बात है: भारतीयों ने 2024 में मोबाइल पर बिताए 1.1 लाख करोड़ घंटे!
“समय नहीं मिलता” – यह आज की सबसे आम शिकायत बन चुकी है। लेकिन जब आंकड़ों पर नज़र डालते हैं, तो सच्चाई कुछ और ही बयां करती है। हाल ही में सामने आए एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में भारतीयों ने कुल 1.1 लाख करोड़ घंटे मोबाइल फोन पर बिताए। यह आंकड़ा न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि सोचने पर मजबूर करता है कि हम अपने समय का उपयोग किस दिशा में कर रहे हैं।
इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 70% समय सोशल मीडिया, गेमिंग और वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर व्यतीत हुआ। यानी ज्यादातर लोग अपना कीमती समय मनोरंजन में गवां रहे हैं, जबकि खुद को व्यस्त या समय की कमी का हवाला देते हैं।
यह डेटा साफ इशारा करता है कि असली समस्या समय की कमी नहीं, बल्कि समय को सही दिशा में न ले जाने की है। जहां एक ओर हम अपने लक्ष्यों, करियर, सेहत और व्यक्तिगत विकास के लिए समय नहीं निकाल पाते, वहीं दूसरी ओर घंटों मोबाइल स्क्रीन पर स्क्रॉल करते रहते हैं।
इस रिपोर्ट को एक चेतावनी के रूप में देखा जाना चाहिए। यह समय है जब हमें खुद से ईमानदारी से पूछना होगा – क्या हम वास्तव में व्यस्त हैं या सिर्फ भटक रहे हैं?
अगर इस डिजिटल समय को थोड़ा भी प्रोडक्टिव कामों – जैसे कि नई स्किल्स सीखने, किताबें पढ़ने या स्वास्थ्य सुधारने में लगाया जाए, तो न केवल व्यक्तिगत जीवन में बदलाव आएगा बल्कि देश भी एक नई दिशा की ओर बढ़ेगा।
याद रखिए, समय सबके पास बराबर है – फर्क सिर्फ उपयोग का है।
यह भी पढ़ें 👇 👇
पूर्व प्रधान व अधिवक्ता के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राजा भइया