मेरठ मे उद्योगपति इमरान अली का किडनैप कर निर्मम हत्या कर दी गई
उद्योगपति इमरान अली की गोली लगने के अलावा उनके शरीर पर चाकू से वार किए गए
उत्तर प्रदेश के मेरठ मे उद्योगपति इमरान अली का किडनैप कर निर्मम हत्या कर दी गई। शव महरौली रजवाहे से बरामद हुआ। गोली लगने के अलावा उनके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचला गया था।
आपको बताते चलें पुलिस का बयान कॉपर वायर फैक्ट्री स्वामी इरफान का अपने पार्टनर्स के साथ पैसे का विवाद था। इसी विवाद मे हत्या का शक है। सूचना मिलने के बाद से 3 टीमों ने सक्रियता से जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी निशान देही पर स्कूटी बरामद की गई।
Post Views: 53