Home » ई-पेपर » खनन माफियाओं का लगातार चल रहा है। बोलबाला

खनन माफियाओं का लगातार चल रहा है। बोलबाला 

खनन माफियाओं का लगातार चल रहा है। बोलबाला 

 

मवाना तहसील हस्तिनापुर क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं का लगातार बोलबाला चलता आ रहा है। अवैध खनन का मामला ट्रैक्टर और डंपरों की सहायता से मध्य रात्रि में जोरो-शोरों से अवैध खनन हो रहा है। इस के खिलाफ अब कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। और अधिकारी अनभिज्ञ बने हुए हैं। अवैध खनन कि सूचना देने के बावजूद अधिकारी अनदेखा कर रखा है। अधिकारीयों की आंखों में धुल झोंकने के बाद भी लागातार खनन अवैध तरीके से चल जा जिसमें हस्तिनापुर की पुलिस इस तरह मोन हो चूकी है जैसे कि कोई खनन माफियाओं से वसूली की जा रही हो । प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि मध्य रात्रि में कुछ हस्तिनापुर के पत्रकार ने अधिकारियों को मौके की सूचना दी इस बावजूद अधिकारी ने किसी प्रकार का एक्सन नहीं लिया गया। देर रात चले आ रहे अवैध मिट्टी खनन साथ साथ हस्तिनापुर के चेतावाला घाट की और भी रेत खनन माफियाओं लगातार बोलबाला चलता आ रहा है। जिसके बावजूद भी अधिकारी को जानकारी देने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं आया था। इस दौरान ग्राम भीमकुंड चौराहे के खेत में भी अवैध खनन से भराव था। प्राप्त जानकारी होने के बावजूद अधिकारियों ने अनदेखा कर दिया। इस दौरान उच्च अधिकारी भी अवैध खनन चुप्पी साधे हुए थे। अवैध खनन से क्षेत्र की सुरक्षा ओर पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ओर जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अवैध खनन के आरोपों से इन्कार किया जाता आ रहा है। ओर हस्तिनापुर पुलिस पर अवैध खनन में शामिल होने के आरोप लगातार लग रहे हैं। नौतनवा तहसील क्षेत्र कि तरह ही मवाना में भी अवैध खनन का मामला सामने आ जा रहा है। जहां लगभग 5 से 6 खनन माफियाओं के ग्रुप सक्रिय हैं। ओर क‌ई गांवों में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। इस बाबजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

संवाददाता मेरठ हस्तिनापुर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS