Home » धर्म » लालगोपालगंज में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व

लालगोपालगंज में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व

लालगोपालगंज में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी रामभक्तो की अपार भीड़, गजराज का करते रहे इंतजार

संवाददाता मोहम्मद बेलाल

लालगोपालगंज प्रयागराज: नगर पंचायत में सदियों से मनाया जाने वाला रामनवमी पर्व के आखिरी दिन आतिशबाजी से लेकर आकर्षक झांकियां मेले का केंद्र बनी रही। वहीं छोटे बच्चे और नौजवान रामनवमी पर गजराज का इंतजार करते रहे परंतु कई वर्षों से गजराज आगमन नहीं हुआ। मेले को संपन्न करने के लिए जिले के आला अधिकारी से लेकर स्पेशल फोर्स की मौजूदगी रही।

लालगोपालगंज में सदियों से मनाए जाने वाला मेला रामनवमी की तैयारी सप्ताह भर पहले से शुरू हो गई थी जिसमें सर्वप्रथम मेले में इनामी कूपन का मंच तैयार किया गया। यह मेला तीन दिवसीय बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है जो अष्टमी, नवमी, और दसवीं के रूप में मनाया जाता है। मेले में आए हुए राम भक्तों को अष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए गजराज के ऊपर राम लक्ष्मण की शोभायात्रा निकाल कर पूरे कस्बे में सजी लाइटों के बीच घुमाया गया जो काली मंदिर से प्रारंभ होकर तिराहा पुलिस बूथ व लखनऊ राजमार्ग से होते हुए इब्राहिमपुर की ओर से कर्बला मैदान गई उसके बाद प्राचीन काली मंदिर पर समाप्त किया गया। हालांकि नौवीं के दिन दूर दराज से लोगों की अपार भीड़ जो तरह-तरह की झांकियां का आनंद लेते रहे। इस मेले में निकलने वाली झांकियां के कलाकार प्रदेश से लेकर अन्य प्रदेशों से कलाकारों को बुलाया जाता है जो भक्तों को अपने कलाकारी के माध्यम से आकर्षित करते हैं। यह झांकियां देखने के लिए अन्य प्रदेशों में काम करने वाले लोगों का गांव आना शुरू हो जाता है जो नौवीं के दिन अपार भीड़ देखने को मिल। मेला क्षेत्र में मनमक्द करने वाली झांकियां को मेला कमेटी की ओर से आकर्षक इनाम के साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया। मेला के दसवीं यानी समापन दिवस पर कर्बला मैदान में आतिशबाजी का प्रोग्राम रखा गया था जो आतसबाज, अपने पटाखों के माध्यम से आसमानी व जमीनी पटाखों का प्रदर्शन करते रहे। उसके बाद मेले में ₹ 10 की टिकट कटाए हुए भक्त को मोटरसाइकिल से लेकर बड़े से बड़े इनाम की घोषणा की गई। इस तीन दिवसीय मेले में आने वाली भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन की ओर से कई बड़े अधिकारी की तैनाती रही जो जिले के आला अधिकारी से लेकर स्पेशल फोर्स की मौजूद रही।

इसे भी पढ़ें खनन माफियाओं का लगातार चल रहा है। बोलबाला 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS