Home » ब्रेकिंग » हल्की बूंदाबांदी से किसानों के उड़े होश

हल्की बूंदाबांदी से किसानों के उड़े होश

हल्की बूंदाबांदी से किसानों के होश उड़े

संवाददाता उमेश चंद्र साहू

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत किसानो की खेती में गेहूं मढाई का काम बहुत तेज गति से चल रही थी।ये उस समय स्टाफ लग गया जब मौसम ने अपना रूप बदलकर हल्की बूंदाबांदी कर दी। जिससे किसानों की फसल भीग जाने के कारण मढ़ा ई का काम ठप हो गया ।

रामचंद्र सरोज बताते हैं कि अभी हमारी फसल खेत में ही है बारिश के कारण हमारे गेहूं की फसल भीग गई है। अब फसल सूख जाने के बाद ही गेहूं की मढाई हो पाएगी।

किसानों के चेहरे पर साफ चिंता की रेखा देखी जा सकती है। जिन किसानों की फसल अभी खेत में है उनके होश उड़े हुए हैं। मौसम के करवट बदलने पर किसानों का कहना है कि अब मौसम साफ होने के बाद दो या तीन दिन भीगी फसल सूखने के बाद ही मढाई हो सकती है हम अन्नदाता राम भरोसे हैं।

इसे भी पढ़ें कम्युनिस्ट आंदोलन के पुनर्जीवन की ओर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS