कौशाम्बी : सराय अकिल थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध कारोबार, थाने के दो मास्टरमाइंड सिपाहियों पर उठ रहे सवाल
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार का सिलसिला लगातार जारी है। हैरानी की बात तो ये है कि इस गोरखधंधे को बढ़ावा देने में खुद थाना प्रभारी की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि थाना अध्यक्ष के शाह पर जराइन के संरक्षण में अवैध काम खुलेआम फल-फूल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो थाने के दो सिपाही इन गैरकानूनी कामों के मास्टरमाइंड बने हुए हैं। एक सिपाही अवैध खनन से बालू लदे वाहनों की वसूली देखता है,दूसरा थाना क्षेत्र में जराइन के अवैध धंधों की कमान संभाले हुए है। आरोप है कि ये दोनों सिपाही दिन हो या रात, बालू से भरे वाहनों से मोटी वसूली करते हैं। और ओवरलोड परिवहनों को सड़कों पर दौड़ने की खुली छूट देते हैं। यही नहीं, थानो में आने वाले फरियादियों को डराकर, धमकाकर उनसे भी अवैध वसूली करना इनका आम तरीका बन गया है। अब सवाल ये उठता है कि पुलिस अधीक्षक आखिर कब इन मास्टरमाइंड सिपाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे?
इसे भी पढ़ें प्रेमी का कॉल गर्लफ्रेंड को रिसीव ना करना पड़ा भारी