Home » सूचना » जुमा की नमाज के मद्देनज़र मस्जिदों व संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण

जुमा की नमाज के मद्देनज़र मस्जिदों व संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी डीएम और एसपी ने जुमा की नमाज के मद्देनज़र मस्जिदों व संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण, शांति व्यवस्था का लिया जायजा

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशाम्बी जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज शुक्रवार को जुमा की नमाज के अवसर पर विभिन्न मस्जिदों और संवेदनशील स्थलों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, सुरक्षा प्रबंध एवं ट्रैफिक व्यवस्था की भी जानकारी ली। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। वहीं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रशासन की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा की भावना दिखी और लोगों ने प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की।

इसे भी पढ़ें सराय अकिल थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध कारोबार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

22:02