Home » क्राइम » दबंगों ने हमला करते हुए वर्दी के सम्मान को किया तार-तार

दबंगों ने हमला करते हुए वर्दी के सम्मान को किया तार-तार

थाना होलागढ़ पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला करते हुए वर्दी के सम्मान को किया तार-तार, मामले को दबा रही है होलागढ़ पुलिस और थाना प्रभारी जबकि घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल

उत्तर प्रदेश प्रयागराज गंगा नगर थाना होलागढ़ पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला करते हुए वर्दी के सम्मान को किया तार-तार मामले से योगी जी की समूची पुलिस की भी छवि हो रही शर्मसार घटना का कुछ वीडियो जमकर वायरल सूत्रों के अनुसार बहुत कुछ हुआ सवाल है क्यों मामले को दबा रही है होलागढ़ पुलिस और थाना प्रभारी जबकि घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल आला अधिकारी भी आखिर प्रकरण का क्यों नही ले रहे संज्ञान ऐसी घटना से होलागढ़ में दबंगों और अपराधियों के हौसले बुलंद।

क्या इसी तरह कानून का राज स्थापित होगा होलागढ़ में होलागढ़ पुलिस मुकदमा अपराध संख्या 64/25 के आरोपी रविंद्र कुमार सरोज को पकड़ने के लिए दहियावां काशीपुर गई थी जहां पर रंजीत पटेल पुत्र बेचू लाल पटेल निवासी काशीपुर जो की रंजीत पटेल 2022 बैच का सिपाही है वह गोमती नगर थाने में तैनात है वह दारू के नशे में होलागढ़ पुलिस से भिड़ गया उसे नहीं रहा खुद के दायित्व और वर्दी के सम्मान का खयाल और रणजीत सरोज को पुलिस से छुड़ाने के लिए हाथा पाई करने लगा इसके साथ महिलाएं भी पुलिस से अभद्रता करने लगी और किया पिटाई और डंडे और थापड़ से जमकर पीटा होलागढ़ पुलिस मौके पर जान बचाकर के वापस थाने भागी जो की
रणजीत जीत पटेल का कोई मामला नहीं था वह जबरदस्ती पुलिस वालों से हाथ पाई करने लगा पुलिस वाले ने वहां से भाग करके अपनी जान बचाई।

सूत्रों के अनुसार दरोगा दिनेश यादव भी हुए हादसे का शिकार
बड़ा सवाल आखिर खाकी हुई शर्मसार लेकिन पुलिस क्यों हुई खामोश दरोगा जी मामले पर क्यों नहीं कुछ रहे बोल।

इसे भी पढ़ें रनयारा में सरकारी जमीन पर ब्लॉक प्रमुख जमा रहा था कब्जा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News