Home » सूचना » डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम शुरू

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम शुरू

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महरौनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम शुरू

महरौनी (ललितपुर) , 14 अप्रैल 2025 – व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के निर्देशानुसार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महरौली में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विशेष 15 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं उनके विचारों का प्रचार-प्रसार करते हुए हुई। इसके पश्चात 15 अप्रैल को छात्रों एवं प्रशिक्षुओं के बीच उनके विचारों और जीवन दर्शन पर भाषण, निबंध और लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया किया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ कार्यदेशक ए०एम० अंसारी के ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं।

इन 15 दिनों में डॉ. अंबेडकर के शिक्षा, समाज सुधार, महिला सशक्तिकरण, न्याय व्यवस्था, संविधान निर्माण एवं वैज्ञानिक सोच पर आधारित विविध कार्यक्रमों जैसे वाद-विवाद, पोस्टर प्रदर्शनी, प्रेरणादायक प्रसंग साझा करना, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, स्किट, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा विजुअल डिजाइनिंग प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा रहा है।

अंतिम दिन 28 अप्रैल को समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को डॉ. अंबेडकर के विचारों से प्रेरित करना और उन्हें सामाजिक समानता, शिक्षा और संविधान के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें 👇 👇

हल्की बूंदाबांदी से किसानों के उड़े होश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS