Home » सूचना » टहरौली कस्बे में डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा

टहरौली कस्बे में डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा 

(झांसी) आज सोमवार को समय 1 बजे से भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती की शोभायात्रा की शुरुआत अंबेडकर पार्क टहरौली से शुरुआत हुई जिसमें बाबा साहब को मानने वाले युवाओं के द्वारा पंचशील का झंडा लहराते हुए डीजे पर भीमराव बाबा साहब के गानों के साथ भव्य शोभायात्रा का समापन बजरिया बाजार में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा का समापन हुआ।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल अहिरवार, ग्राम प्रधान टहरौली किला अमित जैन, टहरौली खास प्रधान नेपाल सिंह यादव पूर्व प्रधान बमनुआ आशाराम कुशवाहा, प्रेमनारायण नारे, देश दीपक गौतम एड रविराज गौतम अंकित गौतम, मोहित सूर्यवंशी, मुकेश अध्यापक, अंशुल गौतम,दीनदयाल, रजनी गौतम, जितेन्द्र कुमार पटेल , राघवेन्द्र पटेल, बृजेन्द्र सोनी, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, सुरेन्द्र प्रजापति, संजय कुशवाहा, रोशन चौधरी, शिवम गौतम, मुकेश गौतम, सुनील गौतम, अरविंद गौतम, रविन्द्र गौतम, आनंद वंशकार, धीरेन्द्र गौतम मवई,एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें 👇 👇 दबंगों ने हमला करते हुए वर्दी के सम्मान को किया तार-तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

02:08