Home » ताजा खबरें » UP भर में मानसून के सक्रिय रहने की परिस्थितियां अनुकूल..

UP भर में मानसून के सक्रिय रहने की परिस्थितियां अनुकूल.. 

उत्तर प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बीते दो दिनों में पूर्वी यूपी के ज्यादातर स्थानों और पश्चिमी यूपी में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। जिन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहां लगातार बादल छाए रहे।

पूर्वी यूपी में शुक्रवार को प्रतापगढ़ में सर्वाधिक 116 मिमी तथा पश्चिमी यूपी के कोंच (जालौन) में सर्वाधिक 84 मिमी बरसात दर्ज की गई। जबकि बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश में 15.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

इसी तरह अवध के लगभग सभी जिलों में बृहस्पतिवार व शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई। इसके चलते शहरी क्षेत्रों में जलभराव समस्या पैदा हुई, जबकि सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई।

अंबेडकरनगर में एक मकान ढह गया। इसमें दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए। रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और अंबेडकरनगर में देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा।

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News