Home » सूचना » ई-केवाईसी न कराई तो राशन कार्ड से कट जाएगी यूनिट, 30 अप्रैल है अंतिम तारीख: जिलापूर्ति अधिकारी

ई-केवाईसी न कराई तो राशन कार्ड से कट जाएगी यूनिट, 30 अप्रैल है अंतिम तारीख: जिलापूर्ति अधिकारी

ई-केवाईसी न कराई तो राशन कार्ड से कट जाएगी यूनिट, 30 अप्रैल है अंतिम तारीख: जिलापूर्ति अधिकारी

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत आने वाले सभी राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी चेतावनी सामने आई है। जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्या ने एक अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत जनपद कौशांबी के समस्त राशनकार्ड धारकों को 30 अप्रैल, 2025 तक अपने राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। यह कार्य संबंधित उचित दर विक्रेता (कोटेदार) की दुकान पर जाकर कराया जा सकता है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अंतिम समय सीमा है, और इसके बाद कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। ई-केवाईसी न कराने पर क्या होगा? यदि कोई राशनकार्ड धारक निर्धारित समय सीमा तक अपने कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसकी यूनिट (सदस्य) डिलीट कर दी जाएगी, और वह इस स्थिति के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। इससे न केवल सरकारी राशन मिलने में बाधा आ सकती है, बल्कि पात्रता भी समाप्त हो सकती है। जिला प्रशासन ने सभी कार्डधारकों से अपील की है कि वे समय रहते यह कार्य अवश्य पूरा कर लें, जिससे उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह कदम सरकार द्वारा पारदर्शिता और पात्र लाभार्थियों को लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें आधार अपडेट के नाम पर हो रही खुली लूट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू उत्तर प्रदेश /प्रयागराज उत्तर प्रदेश प्रयागराज