Home » धर्म » पुराने शिव मंदिर को तोड़कर किया गया कब्जा लोगों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

पुराने शिव मंदिर को तोड़कर किया गया कब्जा लोगों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली :- रायबरेली में जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मंदिरों को जीर्णोद्धार कराने के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं। वही दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्वों के लोग मंदिर को तोड़कर कब्जा कर रहे हैं। इस कृत्य से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

यहाँ प्राचीन करीब 100 वर्षों पुराने शिव मंदिर को गिराकर व अन्य चीजों को काटकर व तोड़कर एक दबंग मुस्लिम युवक ने कब्जा कर लिया और उस पर झोपड़ी डालकर बकरी बांधने लगा, घटना की जानकारी से लोगों में आक्रोश बढ़ गया

जिस पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है आपको बता दें कि घटना दिनांक शुक्रवार की शाम की है। यहां एक दबंग मुस्लिम युवक ने करीब 100 वर्ष पुराने शिव मंदिर को तोड़कर फेंक दिया जिसको लेकर 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को मिल एरिया थाने में पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने थानाक्षेत्र के संदी नागिन डिघिया निवासी सलमान खान पुत्र हफीज खान के खिलाफ पदाधिकारियों ने जबरन मंदिर व उसकी मूर्ति व दरवाजे की तोड़कर कहीं फेंक देने व मंदिर के समीप खड़े पीपल के पेड़ को काटकर व चबूतरा को खोद डाला और वहीं पर झोपड़ी रख कब्जा कर लिया।

यही नहीं मंदिर की जमीन पर कब्जा कर बकरी बांधने लगा और मुर्गी पालन भी करने लगा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मंदिर सरकारी बंजर की भूमि पर स्थित है। जिस पर कब्जा करने के दौरान वहां पर रहने वाले हिंदुओं के द्वारा कब्जा करने से मना किया तो दबंग युवक मारपीट व गाली-गलौज कर धमकी दी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने लिखित शिकायत पत्र में सलमान खान को गुंडा बताते हुए अवैध वशूली किए जाने पर पुलिस से कार्यवाही की मांग की।

पदाधिकारियों ने बताया कि इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है शिकायतकर्ता उमेश साहू, सुमित साहू, विमल कुमार, राजकुमार, श्री किशन, आदि थाने में शिकायत के दौरान मौजूद रहे मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार • सिंह ने प्राप्त शिकायत पत्र पर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर-नीरज मिश्रा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने