Home » लाइफस्टाइल » जिलाधिकारी ने सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें, 08 मामलों का मौके पर किया निस्तारण।

जिलाधिकारी ने सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें, 08 मामलों का मौके पर किया निस्तारण।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा 

(UP) जनपद /प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में आज जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 137 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 08 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 137 शिकायतों में से 58 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 24, विकास विभाग से 48, विद्युत विभाग से 04, चकबन्दी विभाग से 03 शिकायते प्राप्त हुई।

साथ ही आपको बताते चलें कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर किया जाये, डिफाल्टर श्रेणी में शिकायतें कदापि न जाने पाये, यदि शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में चली गयी है और उसका निस्तारण नही किया जा रहा है सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद की जो राशन की दुकाने रिक्त है उनका प्रस्ताव बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये, जनपद की कोई भी राशन की दुकाने रिक्त न रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुये शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम मौके पर जाकर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये निष्पक्ष ढंग से निस्तारण करायें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही को बहुत ही गम्भीरता के साथ लिया जायेगा, इसलिये सभी अधिकारीगण शासन की मंशा के अनुरूप आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर, सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें अन्यथा की स्थिति सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा सुनी गयी। उन्होने पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक दशा में पीड़ित को न्याय मिले। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का सुना गया एवं यथाशीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News