Home » ताजा खबरें » बंकापहाड़ी में जल जीवन मिशन द्वारा पाईप लाईन बिछाने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है

बंकापहाड़ी में जल जीवन मिशन द्वारा पाईप लाईन बिछाने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है

झांसी  ब्लाॅक गुरसराय के अन्तर्गत आने बाले ग्राम बंकापहाडी मे जल जीवन मिशन द्वारा पाईप लाइन बिछाने के लिए जो नाली खोदी गई थी उनको अधिकांश हिस्सो मै कम्पनी द्वारा ठीक करवा दिया था लेकिन खुदाई का कचरा आदि नालियो के किनारे छोड दिया है। 

बरसात की वजह से 50 प्रतिशत नालियो का मरम्मत कार्य ध्वस्त हो गया है कही कही कम्पनी द्वारा फिर से लाइन मरम्मत के नाम से फिर से गलियाॅ खोद दी है जिससे कीचड व जल भराव की स्थिति वन गई है फिर भी ग्राम प्रधान द्वारा ट्रैक्टरो से गलियो की मरम्मत करवाई जा रही है एवं जल निकासी की व्यवस्था करवाई जा रही है

ग्राम प्रधान बंकापहाडी द्वारा संचारी रोगो की रोकथाम के लिए गांव मै दवाई का छिड़काव भी कराया जा रहा है सभी ग्रामीण जल जीवन मिशन द्वारा खुदरा ई गई छतिग्रस्त नालियो को सही करवाने की मांग कर रहे है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News