प्रतापगढ़: क्षेंत्र के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम -मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव में स्थित प्राचीन पीठ सिद्ध-संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर पर विश्व कल्याण अमन-चैन मंगलमय सुख शान्ति सबकी रक्षा के लिए पचास वर्ष पूर्व से अखंड हनुमत उपासना में लीन होकर हनुमत दरबार के सिद्ध पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी स्वामी संकट मोंचन महराज जी ने प्रत्येंक मंगलवार को दस बजे दिन से तीन बजे दिन तक अद्भुत हनुमान जी महाराज का दिब्य दरबार लगाकर निःस्वार्थ भाव से सबका कल्याण कर रहे है।
और इस दिव्य दरबार में दूर-दराज से नर-नारी श्रृद्धालुओं ने आकर अनेको प्रकार के रोग व्याधि बाधा ग्रह संकट से छुटकारा पाकर मनवांक्षित फल प्राप्त कर रहे है। बालयोगी स्वामी जी ने आगे बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हनुमत दरबार पर सात दिवसीय विश्व शान्ति सबकी रक्षा मंगलमय के लिए महामंत्र जाप पूजन के उपरान्त 03 जुलाई 2023 दिन सोमवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर हनुमत धाम पर विश्व कल्याणार्थ सर्व मनोकामना पूर्ण आन्जनेय महायज्ञ की पूर्णाहुति भण्डारा समयानुसार होगा।
और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ,बजरंग बाण,महिमा पाठ,भजन-कीर्तन सत्संग समागम् कथा प्रवचन से भक्ति की अद्भुत अमृत वर्षा बहेगी । और हनुमान जी महाराज का दिब्य दरबार लगेगा और हनुमत दरबार पर दूर-दराज से आए हुए नर नारी श्रृद्धालुओं की अरजी लगेगी।
और हनुमान जी महाराज का महा प्रसाद वितरित किया जायेगा । यह जानकारी विवेक जी महराज बजरंग सेना तहसील अध्यक्ष कुण्डा एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ ने देते हुए आप सभी ईश्वर प्रेमी नर- नारी श्रृद्धालुओं को समयानुसार हनुमत दरबार पर हनुमान जी महायज्ञ पूजा में शामिल होकर महा प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
रिपोर्टर विमल मिश्रा