Home » क्राइम » एटा में दबंग भू माफियाओं ने की कब्जे की कोशिश

एटा में दबंग भू माफियाओं ने की कब्जे की कोशिश

संवाददाता विष्णु रावत

एटा: दबंग भू माफियाओं ने एटा के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी की 70 वर्ष पुरानी दुकान पर जबरन कब्जा करने की नियत से दुकान में जमकर की तोड़फोड़।

एटा के प्रतिष्ठित बाजार बाबूगंज में मनोज गुप्ता सर्राफ की लगभग ₹10 करोड़ की बैशकीमती दुकानों पर कुछ भू माफियाओं ने जमकर तोड़फोड़ कर दुकान के कुछ हिस्से को किया ध्वस्त।

भू माफियाओं की इस कार्रवाई से व्यापारियों में है आक्रोश, भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बाजार बंद।

यूपी में योगी सरकार की माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति होने के बाद भी हो रहे इस तरीके के दुस्साहस।

एटा  कोतवाली नगर के प्रतिष्ठित गुप्ता ज्वेलर्स बाबूगंज बाबूगंज की घटना।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS