Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » सात महीने का राशन हजम कर भागा विभाग

सात महीने का राशन हजम कर भागा विभाग

प्रतापगढ़: तकनीकी दिक्कतों के चलते प्राथमिक विद्यालय के लिए कोटेदारों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन के राशन में विभाग खेल कर गया। सात महीने का राशन नहीं मिलने से स्कूलों से दबाव बनाए जाने पर कोटेदारों ने अधिकारियों से शिकायत की है।

कालाकांकर ब्लॉक के कोटेदार अनूप सिंह की अुगवाई में कोटेदारों ने विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा। पत्र से बताया कि विपणन कार्यालय से उन लोगों को सितंबर 2022 से दिसम्बर 2022 तक व जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक का मध्याह्न भोजन का राशन नहीं उपलब्ध कराया गया। मामले को लेकर आलापुर के विपणन केन्द्र प्रभारी ममता वर्मा से कोटेदारों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से उनको राशन नहीं भेजा गया।

कोटेदार जब जिला विपणन कार्यालय से बात किया तो बताया गया कि जनवरी 2023 से मार्च 2023 का मध्याह्न भोजन का राशन विपणन केन्द्र पर भेजा गया है। विपणन केन्द्र आलापुर, जिला विपणन केन्द्र प्रतापगढ के बीच फंसे राशन को लेकर कोटेदार परेशान हैं।

कोटेदारों ने आपूर्ति निरीक्षक, बीईओ, एसडीएम, डीएम, संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज को शिकायती पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। इस मौके पर धीरेन्द्र कुमार, साधना सिंह, दलभान सिंह, आशा मिश्रा, धनपत, श्रीनाथ, राम विशाल, कल्लू राम, राघवेन्द्र कुमार, धनपत, राम सजीवन, निशा सरोज आदि कोटेदार मौजूद रहे।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News