Home » क्राइम » युवक की हत्या कर लाश को फेके गए मामले की सुलझी गुत्थी….

युवक की हत्या कर लाश को फेके गए मामले की सुलझी गुत्थी….

पत्थलगांव –पत्थलगांव थानांतर्गत ग्राम पाकेरटिकरा में युवक की टांगिया वारकर हत्या कर उसकी लाश उसके ही गांव में ले जाकर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पूरी घटना पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत करमीटिकरा के पाकेरटिकरा मोहल्ला का है। जहां सोमवार की सुबह पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत करमीटिकरा के पाकेरटिकरा मोहल्ले में गांव के ही एक युवक की खून से लतपथ शव उसके बाइक समेत सड़क किनारे मिली है । जिसके सिर पर धारदार हथियार से वार का निशान है । सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे बाइक सवार एक युवक की खून से लतपथ शव पड़ा है । वही सड़क पर खून के धब्बे भी है. उन धब्बों की जांच करते हुए पुलिस ग्राम पंचायत दिवानपुर में एक घर पहुंची । जहां घर मे प्रवेश करने पर खून के निशान व मांस के चिथड़े मिले । पुलिस ने संदेही प्रेम साय सिदार व उसके पुत्र युवक थानेश्वर उर्फ गुड्डू हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है । एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि मृतक मेनचन्द सिदार उर्फ अजय पिता चंदन सिदार उम्र 36 वर्ष पत्थलगांव शहर में विनोद टेंट हाउस में मजूदरी का काम करता है । उसी के साथ आरोपी के पुत्र थानेश्वर भी काम करता है । दोनों बीते दिन झारखंड में दीदी के यहां गए हुए थे । वापस लौटने के बाद बीती रात दिवानपुर में आरोपी प्रेम साय सिदार के घर रूके थे, रात में दोनों शराब पीने के बाद उसी के घर में सो गए थे , इसी दौरान मेनचन्द सिदार ने अपने मित्र थानेश्वर के माँ के साथ गलत हरकत करते हुवे विस्तर पर जाकर छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद आरोपी प्रेम साय ने युवक मेनचन्द के सिर पर टंगिया से हमला कर दिया । जिससे युवक के मौके पर मौत हो गई । हत्या का साक्ष्य छुपाने की नीयत से आरोपी के पिता ने मृतक मेनचन्द का शव को बाइक पर रखकर उसके गांव के समीप पाकेरटिकरा सड़क के किनारे फेंक दिया । वही दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से शव को बाइक के नीचे डाल दिया, वही आरोपी ने सुबह मृतक के पास जाकर मोबाइल जेब रख दिया, इसके बाद आस पास के लोगों को दुर्घटना में एक युवक की चोट लगी है की बात कहकर अपना घर लौट आया । फिलहाल मृतक के परिजन ने घटनास्थल पर पहुँचकर खून के धब्बे को देखते हुए आरोपी के घर पहुंचकर थाने को सूचना दी । जहां मृतक के शरीर के कुछ चीथड़े मिले हैं । मामले में एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि संदेही आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है ।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS