संवाददाता /संजीत मिश्रा
जनपद /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत मलाक ब्लाक ग्राम सभा के पंचायत भवन लोगों के आराम करने का अड्डा बना हुआ है सरकारी पैसे का दुरुपयोग प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा किया जा रहा है वहां पर जिसकी मर्जी आती है गए आराम से चारपाई रखी हुई है आराम किए आराम करने के बाद ऊपर चले जाते हैं और वहां जो रोजगार सेवक है वो कभी नहीं मिलते जिससे ग्रामीणों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है प्रधान संदीप पटेल और ग्राम सचिव अपूर्वा रघुवंशी से भी शिकायत की गई है लेकिन सुधार नहीं हो रहा है और ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अगर ग्रामीण कोई अपना काम लेकर जाते हैं वहां पर रोजगार सेवक नदारद रहते हैं घर बैठे ले रहे हैं सैलरी ना तो ग्राम सचिव कोई कार्यवाही कर रहे हैं ना तो प्रधान कोई कार्रवाई करते हैं इससे मनमानी तरीके से रोजगार सेवक पंचायत भवन को चला रहे हैं और पंचायत भवन आराम करने का अड्डा बना हुआ है जिसकी मर्जी आते है वहां जाकर सोते हैं उसके बाद उठकर चले जाते हैं सरकार का इतना पैसा लगाकर पंचायत भवन बना है और प्रधान ग्राम सचिव द्वारा उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।