Home » धर्म » श्री शिव मंदिर बामणी वाला काली खोली धाम पर गुरु पूर्णिमा मनाई गई

श्री शिव मंदिर बामणी वाला काली खोली धाम पर गुरु पूर्णिमा मनाई गई

संवाददाता- प्रिंस रस्तोगी

जनपद- मेरठ मवाना

मवाना- नगर में हस्तिनापुर मार्ग पर श्री शिव मंदिर बामणी काली खोली धाम पर सोमवार को गुरु पूर्णिमा मनाई गई गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को उत्सव मनाया जाता है गुरु को महत्व देने के लिए ही महान गुरु वेदव्यास जी की जयंती पर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है माता-पिता केवल अपने बच्चों को संस्कार देते हैं लेकिन गुरु सभी को संस्कार देते हैं ।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर काली खोली धाम बामणी वाला मंदिर पर ब्रह्मलीन गुरु महंत सुनीत दास महाराज जी की पत्नी महंत सरिता दास ने आज काली खोली पर जोर शोर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जिसमें दूर-दूर से भक्तजनों ने आकर गुरु मां का आशीर्वाद लिया तथा उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ जो सभी ने ग्रहण किया भक्तगण दूर दूर से गुरु माता का आशीर्वाद लेने आए जिनमें देहरादून से मनीष रस्तोगी सुनील गुप्ता नोएडा से अविनाश पूनम मीरापुर से राजेश आर्यन बिजनौर से कीर्ति सुमन विपुल और आसपास के क्षेत्रों से भी भक्तगण आशीर्वाद लेने आए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।