संवाददाता- प्रिंस रस्तोगी
जनपद- मेरठ मवाना
मवाना। अखिल भारतीय उपभोक्ता परिषद ने क्षेत्र में खाद्य पदार्थों मिलावट खोरी अवैध रूप से ई रिक्शा संचालन और अवैध रूप से सप्ताहिक पैठ बंद कराने की एसडीएम मवाना से मांग की गई।
अखिल भारतीय उपभोक्ता परिषद के मंडल अध्यक्ष नूर मोहम्मद के नेतृत्व में एसडीएम मवाना अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर बताया कि मवाना में ई-रिक्शा उठी भरमार होती जा रही है ज्यादातर ई-रिक्शा नाबालिक बच्चे चला रहे हैं यहां तक कि ई रिक्शा पर नंबर तक नहीं लगे हुए अगर कोई दुर्घटना घटित होती है तो ई-रिक्शा की पहचान करनी भी मुश्किल होती है इसके अलावा मुख्य बाजारों में खाद्य पदार्थ दालचीनी भी तेल आदि सामग्री में मिलावट की जाती है इसके अलावा तहसील के वीआईपी मार्ग पर अवैध रूप से साप्ताहिक बैठक आयोजित की जाती है ज्ञापन देने वालों मैं विनोद कॉमिल, श्रीमती मोहनी , दिनेश रस्तोगी गुलफंसा फरजाना खातून ,मास्टर मोहसिन अली आदि लोग उपस्थित थे।