Home » क्राइम » एक वर्ष से उतर रहे विद्युत करंट को विभाग ने नहीं किया ठीक चिपक कर भैंस की मौत

एक वर्ष से उतर रहे विद्युत करंट को विभाग ने नहीं किया ठीक चिपक कर भैंस की मौत

कटी विद्युत तार के करंट के मामले में विभागीय लापरवाही पर अफसरों पर कब कार्रवाई होगी

गौ संरक्षण केंद्र के जिम्मेदारों लापरवाही बनी पशु की मौत का कारण

उत्तर प्रदेश कौशांबी

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशाम्बी विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के चलते बिजली तार के कटी होने से खंभों और खेत में करंट उतर आने का खामियाजा आए दिन आम जनमानस भुगत रही है आए दिन विद्युत करंट की चपेट में आने से गाय भैंस की मौत हो रही है आज रविवार की सुबह 9 बजे फिर बनी खास कौशांबी निवासी अंधु सरोज पुत्र दुर्गा प्रसाद सरोज की भैंस विद्युत करंट की चपेट में आ गई जिससे दलित की भैस झुलस गई और झुलस कर उसकी भैस की मौत हो गई है विद्युत खंभे से गौ संरक्षण केंद्र को बिजली सप्लाई दी गई है यह तार जगह जगह कटी हुई है जिससे गौ संरक्षण केंद्र के चारों ओर लगाई गई सुरक्षा तार में विद्युत करंट उतर रहा है बीते एक वर्ष से विद्युत खंभे की कटी तार से गौसंरक्षण केंद्र की सुरक्षा तार में विद्युत करंट उतर रहा था ऐसा नहीं कि विद्युत खंभे और तार में विद्युत करंट उतरने के मामले की जानकारी विभागीय अफसरों को नहीं थी लेकिन लचर व्यवस्था के चलते कटी विद्युत तार का विद्युत करंट वर्षों बीत जाने के बाद भी नहीं ठीक किया गया बरसात के चलते नमी बढ़ जाने के बाद तार में उतरे करंट के चलते अंधु सरोज की भैंस चपेट में आ गई है जिससे उसकी भैस की मौत हो गई है भैंस की मौत होने से दलित को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है 

बताया जाता है कि भैंस की कीमत 80 हजार रुपए थी इसकी भरपाई कौन करेगा गौ संरक्षण केंद्र के जिम्मेदारों की भी लापरवाही इस मामले में कम नहीं उजागर हुई है गौ संरक्षण केंद्र के जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गए कटी विद्युत तार के चलते लगातार उतर रहे विद्युत करंट के मामले में विभागीय लापरवाही पर अफसरों पर कब कार्रवाई होगी या फिर विभागीय अफसर लापरवाही करते रहेंगे और आम जनता खामियाजा भुगतती रहेगी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी