Home » धर्म » आज से शिव आस्था और भक्ति का पवित्र श्रावण मास शुरू

आज से शिव आस्था और भक्ति का पवित्र श्रावण मास शुरू

सवान: इस वर्ष सावन 58 दिनों का होगा यानी शिवजी की पूजा – पाठ और भक्ति के लिए सावन का महीना दो माह का होगा। 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। इसी कारण से इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने का होगा।

सावन के महीने में देशभर के शिवालयों में कावड़िया एवं भक्तों का जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है।

सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना होता है। इस वर्ष सावन 2 महीनों का होगा और पूरे सावन में 8 सावन सोमवार व्रत रखे जाएंगे। 19 वर्षों के बाद सावन के महीने में अधिकमास पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में जो भक्तगण सच्चे मन से भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करता है। उन सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होती हैं।

रिपोर्टर रमेश यादव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने