चार दिन पहले पहुंचे मानसून ने जमकर मचाई तबाही।
इस सीजन की बारिश ने समय से पहले ही डेरा डाल दिया जिससे बागवानी एवं सब्जियों के दामों भारी उछाल आ गया। सबसे ज्यादा अगर कोई रुला रहा तो वो है लाल टमाटर।
टमाटर में लगी आग ने आम जनता की थाली को लाल तो किया ही साथ ही साथ उनके जीवन को भी लाल कर दिया है जिससे लाल टमाटर अब आम जनता की थाली से दूर हो गया है। वर्तमान में इस लाल टमाटर के हुए लाल रेट को लेकर सरकार के तमाम दावे हो रहे फेल तो दूसरी तरफ विपक्षी भी इस मामले में नहीं दिखा रहे दिलचस्पी। अब आम जनता लाल टमाटर के दाम हुए लाल तो किससे करे आस कि कब आएंगे अच्छे दिन।
क्योंकि लाल टमाटर के तो अच्छे दिन आ गए लेकिन जनता तलाश रही अच्छे दिन।
संवाददाता / शिवम् गुप्ता
Post Views: 171