Home » ताजा खबरें » पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रतापगढ: आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा बोझी में आज पर्यावरण सेना के नेतृत्व में वन विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सामुदायिक भवन बोझी में विश्व प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस एवं वन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मान्धाता अशफाक अहमद और पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने जामुन और अमरूद के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

साथ ही आपको बताते चलें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि पेड़ ही हैं जिनसे हमें जीवन मिलता है।कोरो ना काल में ऑक्सीजन की कमी से बहुत सारे लोग काल के गाल में समा गए।यदि धरती पर पेड़ों की संख्या मानवों से ज्यादा रहेगी तो ऑक्सीजन रूपी जीवन सभी को मिलता रहेगा।उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन के लिए वृक्षों की सुरक्षा जरूरी है।

मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि अब समय की मांग है कि जितने लोग, उतने पेड़ की अवधारणा से सभी लोग पेड़ लगाकर उनकी पुत्रवत रक्षा करें।तभी पीढ़ियों को धरती पर जीवन मिलता रहेगा।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध एकजुट होने का संकल्प दिलाया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी अमर जीत मिश्रा ने कहा कि वन महोत्सव तभी उपयोगी बनेगा जब सरकार के साथ समाज भी पेड़ों सुरक्षा के लिए खड़ा होगा।उन्होंने वृक्षों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्यावरण सेना के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम को उप वन क्षेत्राधिकारी सदर आशीष सिंह और ब्लॉक मिशन मैनेजर मान्धाता ज्ञान सिंह ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भी फलदार पौधों का वितरण किया गया और सभी लोगों ने मिलकर 51 पौधों का रोपण किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान राज कुमार सरोज, विनोद पटेल, वीरेंद्र सिंह,शिव बहादुर सिंह, सोमिल सरोज,संगीता देवी, बिटान देवी,दिलीप सिंह एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक मान्धाता नमन कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News