Download Our App

Follow us

Home » धर्म » सावन के पहले दिन हर हर महादेव से गूंजा बाबा घुइसरनाथ धाम 

सावन के पहले दिन हर हर महादेव से गूंजा बाबा घुइसरनाथ धाम 

प्रतापगढ़: लालगंज सावन के पहले दिन मंगलवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में अलसुबह हर हर महादेव का शंखनाद पूरे धाम को शिवमय बना गया। इस बार सावन में बाबा धाम मे बाहर से आने वाले शिवभक्तों तथा कांवड़ियो मे बाबा के चांदी के अरघे मे विराजने को लेकर भी मंगलवार को खासा उत्साह देखा गया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं प्रमोद तिवारी की छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना के निजी योगदान से बाबा के अरघे के चांदी के सौन्दर्यीकरण को देख भी श्रद्धालु मगन देखे जा रहे है।

सावन के पहले दिन बाबा धाम मे शिवभक्तां ने बाबा का दर्शन पूजन कर कल्य कामना की। वहीं सावन मेले । मंगलवार को बाबा धाम मे चौकसी भी कडी दिखी। मंदिर परिसर मे बैरीकेटिंग कर पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं के दर्शन की भी व्यवस्था दिखी। सई नदी तट पर भी नाविक को तैनात देखा गया।

मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि की अगुवाई मे स्वयंसेवको ने भी मेले के प्रबंधन में भी सहयोग करते दिखे।

वहीं तिना चितरी के बूढ़ेश्वर नाथ धाम, सई पार देउम में बूढ़े बाबा व अन्य शिव मंदिरों मे भी महादेव के भक्तों को बेल व पुष्प के साथ बोल बम की आराधना में देखा गया।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा