Home » ताजा खबरें » पंडित रामगोपाल बालिका महाविद्यालय में हुआ बृक्षारोपण

पंडित रामगोपाल बालिका महाविद्यालय में हुआ बृक्षारोपण

UP जिला झांसी कस्बा टहरौली स्थित पंडित रामगोपाल पटैरिया महाविद्यालय में बृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान तमाम प्रकार के बृक्ष विद्यालय परिसर में रोप गए।

इस दौरान आगन्तुक अतिथि टहरौली प्रधान अमित जैन ने कहा कि प्रकृति के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को बृक्ष लगा कर अपना योगदान देना चाहिये। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय ने कहा कि प्रकृति के रूप में ईश्वर साक्षात प्रकट है।

बृक्षारोपण सही मायने में सबसे बड़ा दान, पुण्य और सेवा का कार्य है। यह सही मायने में मनुष्यता की सच्ची सेवा है। महाविद्यालय के प्राचार्य अम्बिका प्रसाद पटैरिया ने कहा कि हम महाविद्यालय को शिक्षा और पर्यावरण से सम्पन्न बनाएंगे । इस बर्ष महाविद्यालय में 111 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौके पर टहरौली प्रधान अमित जैन, आशीष उपाध्याय, महाविद्यालय के प्राचार्य अम्बिका प्रसाद पटैरिया, राकेश पांडेय धवारी, रविन्द्र बिरथरे, बबलू पटेल, जितेन्द्र पटेल, दीपक शर्मा, मोनू सोनी, अंकित गौतम, राजकुमार प्रजापति, शिवनारायण अहिरवार, हरि भाई अहिरवार, के के तिवारी, शैलेन्द्र दीक्षित, सुग्रीव समाधिया आदि सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

संवाददाता –अनिल कुशवाहा

7k Network

1 thought on “पंडित रामगोपाल बालिका महाविद्यालय में हुआ बृक्षारोपण”

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News