Home » ताजा खबरें » बानपुर लापता हुई गांव की नालिया। सरकार ने लाखो रुपए खर्च कर कराया था निर्माण।

बानपुर लापता हुई गांव की नालिया। सरकार ने लाखो रुपए खर्च कर कराया था निर्माण।

ललितपुर : जिले के विकासखण्ड बार अंतर्गत ग्राम पंचायत बानपुर में सरकार द्वारा लाखो रुपयों की लागत से निर्मित नालिया लापता हो गई है।

गांव में पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण तो कराया गया लेकिन नालियों के ऊपर पाटन रखकर उन्हें बंद नही किया गया जिस वजह से नालियों के अंदर मिट्टी भर गई और वह जमीन के अंदर ही गुमशुदा हो गई।

मुख्य चौराहे पर बनी नाली तो गुमशुदा सी हो गई ग्रामीणों का कहना है कि जब बनी थी तभी कुछ दिनों तक दिखी उसके बाद तो लापता हो गई हमे फिर कभी नहीं दिखाई दी नाली के लापता होने का मुख्य कारण है कि बनने के बाद उस पर कभी ध्यान नहीं दिया न ही कभी सफाई कराई गई मुख्य चौराहे पर होने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है और लोगो को परेशानी हो रही है। कभी नहीं हुई नालियों की सफाई। गांव के मुख्य चौराहे पर बनी नालियो का जब से निर्माण हुआ तब से उनकी सफाई नहीं कराई गई यही कारण से उनके अंदर मिट्टी कचड़ा भरता रहा और और वह धीरे धीरे विलुप्त सी होती गई।

अब बारिश शुरू हो गई है और नालियों की कमी खलने लगी है। नाली साफ नही होने के कारण पानी अब यहां वहां भरने लगा हैं जिससे मच्छर भी पनप रहे है कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अगर जल्द से जल्द गांव के मुख्य चौराहे पर की और गांव की अन्य नालियों की सफाई नहीं कराई गई तो बरसात में लोगो को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

गांव की सफाई व्यवस्था भी लाचार बनी हुई हैं ग्रामीणों का कहना है कि कई कई दिनों तक गांव के मुख्य चौराहे पर भी सफाई नहीं कराई जाती हैं जिससे गंदगी का अंबार लग जाता है और लोगो को भारी दिक्कत परेशानी होती है कई बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है।

संवाददाता : बृजेश

ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत से विकास के पैसे का किया जा रहा बंदर बांट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News