प्रयागराज उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहरों में से एक है।
यह शहर दो वजहों से मसहूर है।पहली वजह तो यह कि यहां पर तीन नदियों का संगम है इस संगम को त्रिवेणी संगम कहा जाता है यहां पर 3 नदियां गंगा यमुना और सरस्वती का मिलन होता है जिसमें सरस्वती नदी अब अदृश्य है इसी संगम पर हर 6 साल में अर्थ कुंभ और 12 साल में कुंभ का आयोजन किया जाता है।
लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है, प्रयागराज अपने शिक्षण संस्थानों को लेकर प्रसिद्ध रहा है।यहां पर स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मोतीलाल नेहरु हरबंस राय बच्चन मदन मोहन मालवीय जैसी महान हस्तियों ने शिक्षा प्राप्त की है।प्रयागराज में राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं। शहर का प्राचीन नाम भी प्रयागराज था। फिर इसे बदल कर इलाहाबाद किया गया ,अब वापस से प्रयागराज नाम दे दिया गयाा है।
यहां पर स्थित कई संस्थाने हैं।
1-हरिश्चंद्रअनुसंधान संस्थान
वेबसाइट लिंक-hri.ac.in
2-मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद
वेबसाइट लिंक-mnnit.ac.in
3-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद
वेबसाइट लिंक-iiita.ac.in
4-गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान
वेबसाइट लिंक-gbpssi.in
5-उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद
वेबसाइट लिंक-uprtou.ac.in
6-इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय
वेबसाइट लिंक-allduniv.ac.in
7-इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय
वेबसाइट लिंक-alldstateuniversity.org
आईएएस और पीसीएस की कोचिंग के लिए लोकप्रिय है प्रयागराज
यहां पर सिविल परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का तांता लगा रहता है।
कई बार इस शहर ने आईएएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉपर दिए हैं
इस शहर को सिविल सेवा की तैयारी करने वालों का केंद्र कहना गलत नहीं होगा।
यहां पर हजारों की संख्या में विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षाओं और इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान खुले हुए हैं।
विमल मिश्रा की रिपोर्ट