Home » कृषि » धान विक्रय हेतु आनलाइन धान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ

धान विक्रय हेतु आनलाइन धान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ

प्रतापगढ़: आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत आनलाइन धान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 01 जुलाई से प्रारम्भ हो गयी है।

साथ ही आपको बताते चलें कि धान विक्रय हेतु इच्छुक कृषक खरीद प्रारम्भ होने से पूर्व ही पंजीकरण कराये एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाये। धान का समर्थन मूल्य कॉमन रूपये 2183 प्रति कुन्तल एवं ग्रेड-ए रूपये 2203 प्रति कुन्तल होगा। धान विक्री हेतु ओ0टी0पी0 आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है।

कृषक पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित करायें। कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता से आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप एवं सक्रिय होना आवश्यक है। धान के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में करने की व्यवस्था है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि रजिस्ट्रेशन के समय कृषक अपना आधार कार्ड, विक्रय करने वाले सदस्य के आधार कार्ड, भूजोत सम्बन्धी अभिलेख, सत्यापित खतौनी एवं आधार से मोबाइल नम्बर द्वारा रजिस्ट्रेशन करा सकते है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में गेहूॅ व धान खरीद हेतु पूर्व में पंजीकरण करा चुके कृषकों को धान विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं, किन्तु पंजीकरण को संशोधन कर पुनः लॉक करना होगा। धान विक्रय हेतु खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल ऐप ‘‘यूपी किसान मित्र’’ पर कृषक पंजीकरण करा सकते है।

संवाददाता-करन कुमार विश्वकर्मा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News