संवाददाता : रमेश यादव
प्रयागराज : बिजली चोरी की समस्या आम बात है। बिजली कंपनियों के सामने इस समस्या से निजात पाना बड़ी चुनौती है। हर उपाय के बाद भी बिजली चोरी का काम बदस्तूर जारी है। इसमें सबसे ज्यादा चोरी ग्रामीण इलाकों में होती है। इसे कटियाबाजी कहते हैं जो बिहार-यूपी में आम बात है बिजली के तारों पर कटिया फंसा कर घरों में बिजली ली जाती है। बिजली कंपनियां या प्रशासन इस पर हमेशा कार्रवाई नहीं करते जिससे यह चोरी चलती रहती है। बिजली चोरी अपराध की श्रेणी में आती है और इसमें पकड़े जाने पर जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है।
प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत फतेहपुर कायस्थान विद्युत फीटर में धड़ल्ले से चल रहा है पनीर बनाने का अवैध कारखाना आपको बताते चलें ग्राम सभा उल्दा महेशगंज में वेरावा रोड पर भोले बाबा मटर पनीर केंद्र बैरवा रोड पर स्थित है। यहां पनीर बनाने का काम होता है पनीर को ठंडा करने के लिए दो बड़े-बड़े फ्रीजर लगाए गए हैं।जिसमें पनीर खराब ना हो ठंडी करने के लिए लगाया गया है जो बिजली से चलता है इस पनीर कारखाने का बिजली कनेक्शन तो है लेकिन मीटर नहीं लगा हुआ है।
यह कारखाना लगभग 2 साल से चल रहा है फतेहपुर कायस्थान के कर्मचारियों द्वारा पैसा लेकर के अवैध रूप से चलाया जा रहा है जिससे विद्युत विभाग की काफी नुकसान हो रहा है जहां पर इनका भी लाना चाहिए 3000 से 4000 वहीं का बिल आता है 1000 से 1200 रूपये ही आ रहा है यह जानकारी जेई महोदय को दी गई जे ई महोदय द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि इस प्रकरण की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी लेकिन जेई महोदय द्वारा कोई जांच नहीं किया गया ना कोई कार्रवाई की गई केवल लीपापोती की गई। अब ग्रामीणों का कहना है विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा इस दुकानदार के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं।