संवाददाता /उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत मलाक मलाक बलउ बिछिया में हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी का कार्य प्रारंभ हो गया है।
गोवा, दादरा,नगर हवेली, दमन और दीव देश क्रमशा पहला हर घर जल प्रमाणित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बन गया है ।जहां सभी गांव के लोगों ने अपने गांव को हर घर जल के रूप में घोषित किया है ।
जल बचाओ,जीवन में खुशहाली लाओ ।
जल की सुरक्षा करो अनिवार्य, क्योंकि इसके बिना सब है बेकार ।आओ मिलकर ले जल संरक्षण का संकल्प पृथ्वी की रक्षा की यही है विकल्प। जल होगा तभी सुरक्षित कल होगा।
मलाक ब्लाक बिछिया के ग्राम प्रधान संदीप पटेल जी का कहना है कि 6 माह में सभी के घर नल होगा जिससे गर्मी के दिनों में जो नल सूख जाते हैं उससे परेशानी दूर होगी।
हर घर जल योजना के तहत पानी की पाइप डालने का कार्य प्रारंभ हो गया है। और पानी की टंकी का बोर 550 फुट नीचे जाएगा ।जिससे आने वाले दिनों में पानी की समस्या को दूर किया जा सके।